नई दिल्ली। नोएडा अथॉरिटी हमेशा से सेक्टर-18 के बाजार को दिल्ली के कनॉट प्लेसकी तरह डेवलप कराने के लिए प्लान बनाती रही है. इसके लिए अथॉरिटी समय-समय पर इस बाजार में कुछ न कुछ काम भी करवाती है. फिलहाल इस कड़ी में अथॉरिटी बड़ा इंटरटेनमेंट पॉइंट बनवा रही है। इसे ओपन एम्पीथिएटर नाम दिया गया है. मार्च में इस एम्पीथिएटर के शुरु होने की उम्मीद है।
अथॉरिटी के प्लान के मुताबिक, मार्च से सेक्टर-18 के इस इंटरटेनमेंट पॉइंट पर खाने-पीने, शॉपिंग, और घूमने के अलावा अब यहां आने वाले लोग गीत-संगीत, डांस और लोकल कल्चर का मजा भी ले सकेंगे।
कितनी आएगी इसकी लागत?
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक सेक्टर-18 में बन रहे इस ओपन एम्पीथिएटर की लागत करीब एक करोड़ रुपये है। अभी तक इस थिएटर का करीब 40 फीसद काम पूरा हो चुका है, लेकिन काम की स्पीड को देखते हुए अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल 31 मार्च तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. यह एक रिकॉर्ड होगा कि थोड़े से वक्त में यह एम्पीथिएटर बनकर तैयार होगा। इस थिएटर को बनाने का एक मकसद सेक्टर-18 के बाजार को नया लुक देना है।
किराए पर लेने के साथ ही 175 लोगों के बैठने का है इंतजाम
इस एम्पीथिएटर में एक साथ 175 लोग बैठकर कार्यक्रम का मजा ले सकते हैं। थिएटर में नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ क्षेत्रीय लोक कलाओं का लुत्फ भी ले सकेंगे। इसके साथ ही अगर कोई निजी कार्यक्रम के लिए किराए पर लेना चाहे तो इसकी भी सुविधा दी जाएगी। थिएटर को आकर्षक बनाने के लिए बेहतरीन क्वालिटी का साउंड सिस्टम लगाया गया है।
इस बारे में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि हम चाहते हैं कि यह बाजार इस तर्ज पर तैयार हो जाए कि दूसरे शहरों से भी आने वाले लोग और पर्यटक इस बाजार की खूबसूरती को अपनी यादों में सजाकर ले जाएं।
Leave a Reply