जयपुर को दहलाने की साजिश: सीरियल ब्लास्ट की थी प्लानिंग, पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश!

राजस्थान की राजधानी जयपुर को दहलाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। बदमाश अपनी योजना में सफल होते कि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों ने सीरियल बम ब्लास्ट की पूरी प्लानिंग बना ली थी। लेकिन निंबाहेड़ा में सभी पकड़े गए। पुलिस को इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और करीब 10 किलो RDX मिला है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। कई खुलासे होने की बात कही जा रही है।

बुधवार को जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा। ये तीनों मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में जो सामने आया उसके मुताबिक तीनों जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहे थे। निंबाहेड़ा में बम बनाकर ये दूसरी गैंग को देने वाले थे कि इसी बीच तीनों पकड़े गए। इनकी गिरफ्तारी के बाद जयपुर और उदयपुर की एटीएस टीम निंबाहेड़ा पहुंच गई। पुलिस और एटीएस को तीनों को आतंकी कनेक्शन का भी शक है।

इन तीनों के पास से एमपी के नंबर की कार मिली है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। अभी इनके नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें इसकी जांच कर रही है। पूछताछ में अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन का नाम भी सामने नहीं आया है। वहीं, आईपीएस अशोक राठौड़ ने कहा कि इस बारे में ज्यादा खुलासा गुरुवार को एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस करेगी। ये विस्फोटक कहां ले जा रहे थे और किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी जांच चल रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*