
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नये मामले पाए जाने की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है। बीते 24 घंटे में देश में 4,329 लोगों की मौत हुई और 4 लाख 22 हजार 436 लोग डिस्चार्ज हो गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले पाए गए। वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 मामले पाए जा चुके हैं।
MOHFW के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 63 हजार 232 मामलों की कमी आई। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 33 लाख 53 हजार 765 है। वहीं अब तक 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 2 लाख 78 हजार 719 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में 13.29 फीसदी केस एक्टिव, 85.60 फीसदी केस डिस्चार्ज और 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है।
वहीं बात देश में टीकाकरण की करें तो देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 1 सौ 49 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें से 15 लाख 10 हजार 4 सौ 18 लोगों का टीकाकणर सोमवार को हुआ है। दूसरी ओर ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 18 लाख 69 हजार 2 सौ 23 लोगों की जांच हुई।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 96 और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर सोमवार तक राज्य में महामारी से 3,928 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 96 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना के 20, बेगूसराय के 11, लखीसराय एवं सारण में चार-चार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, सिवान एवं सुपौल में तीन-तीन, अररिया, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जमुई, कैमूर, मधुबनी, मुंगेर, रोहतास एवं वैशाली के दो-दो, बांका, गया, जहानाबाद, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं।
विभाग ने बताया कि इसके अलावा अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165, बक्सर में 53, दरभंगा में 106, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, खगड़िया में 87, किशनगंज में 96, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुंगेर में 66, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, शेखपुरा में 57, सीतामढ़ी में 58, सिवान में 136, सुपौल में 371, वैशाली में 371 तथा पश्चिम चंपारण में 228 नए मामले आए।
विभाग के मुताबिक पिछले साल शुरू हुई महामारी की चपेट में अबतक 6,57,829 लोग आ चुके हैं जिनमें से 5,84,203 मरीज ठीक हुए ठीक होने वाले मरीजों में 11,216 लोग गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,25,342 नमूनों की जांच गई अबतक राज्य में 2,81,94,831 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 69,697 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 88.81 प्रतिशत है।
गुजरात, कर्नाटक , असम और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 7,135 , 38,603 , 6,394 और 3,546 नए मामले सामने आए तथा क्रमश: 81, 476, 92 और 58 मरीजों की जान चली गयी. संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों/अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,59,754 हो गई है जबकि अबतक 9202 मरीजों की मौत हो चुकी है . उन्होंने बताया कि सोमवार को 12,342 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,50,932 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 85.68 फीसदी है. गुजरात में फिलहाल 99,620 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में सोमवार और मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान चक्रवात के चलते रोक दिया गया. अबतक टीके की 1,47,81,755 खुराक लगायी जा चुकी है।
कर्नाटक और असम का भी जानें हाल
इसी प्रकार कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में महामारी के मामले अब बढ़कर 22,42,065 हो गयी जबकि अबतक 22,313, लोग इस संक्रमण से चलते जान गंवा चुके हैं. सोमवार को 34,635 मरीजों को छुट्टी दी गयी। अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 13,338 नये मरीज सामने आये। विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अबतक 16,16,092 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 6,03,639मरीज उपचाररत हैं। राज्य में संक्रमण दर 39.70 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.23 फीसद है।
राज्य में सोमवार को 97,236 कोविड-19 परीक्षण हुए. अबतक 2,79,76,933 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसी प्रकार असम के मुख्मयंत्री ने बताया कि 91,481 नमूनों की जांच के बाद एक दिन में सर्वाधिक 6394 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर बढ़कर 6.99 फीसद हो गयी. स्वस्थ होने की दर 85.73 फीसद है।
इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में महामारी के मामले 1,63,786हो गये हैं जबकि अबतक 2,369 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवायी है. राज्य में सोमवार को 3,760 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अबतक राज्य में 1,24,750 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 36,633मरीजों का उपचार चल रहा है।
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,37,306 तक पहुंच गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम मामले आये हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 77 और व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,069 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1307 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 657, ग्वालियर में 201, उज्जैन में 232 एवं जबलपुर में 421 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,37,306 संक्रमितों में से अब तक 6,41,254 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 88,983 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 11,513 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञ इसका श्रेय लॉकडाउन को देते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता. बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही है, जोकि नौ अप्रैल के बाद से सबसे कम दर्ज की गई है। नौ अप्रैल को संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत थी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 नमूनों की जांच की गई, जोकि पिछले दिनों हुए नमूनों की जांच से अपेक्षाकृत कम संख्या रही. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 6456 मामले, शनिवार को 6430, शुक्रवार को 8506, बृहस्पतिवार को 13287 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 10,918 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही अब तक 13.20 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, अभी शहर में 56,049 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, दिल्ली में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक संक्रमण के कुल 1398391 मामले सामने आए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 21846 हो गई है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गयी है. जिले में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है. कोरोना वायरस के कारण अब तक 8,476 लोगों ने जान गंवाई है। जिला प्रशासन ने ठीक हो चुके लोगों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या के विवरण नहीं मुहैया कराए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,03,359 हो गयी है जबकि संक्रमण से 1878 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी। हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है। गुरुग्राम में ही कोविड-19 के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए. इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं।
Leave a Reply