डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर शहर में 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से दो आईपीएस अधिकारी भी संक्रमित हैं. फिलहाल सभी की हालत बेहतर है और स्थिति में सुधार हो रहा है.
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आकड़ों में पहले से कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 923 हो गई है. इसके अलावा अभी तक 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती ही जा रही है. इसे रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते जहां सभी लोग अपने घर में कैद हैं. तो वहीं डॉक्टर और पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसके चलते कई डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
डीआईजी हरिनारायण ने कहा, ‘हाल ही में इंदौर और उज्जैन के थाना प्रभारी की कोरोना वायरस से मृत्यु भी हो चुकी है. दूसरी तरफ, इंदौर शहर में 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से दो आईपीएस अधिकारी भी संक्रमित हैं. फिलहाल सभी की हालत बेहतर है और स्थिति में सुधार हो रहा है.’
डीआईजी ने कहा कि यह समस्या कार्य प्रवृत्ति से जुड़ी हुई है. इसलिए बेहतर है कि इससे जूझने के लिए हम संसाधनों को बेहतर करें ताकि पुलिसकर्मियों और जवानों का मनोबल और आत्मविश्वास बेहतर हो.
जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हॉस्पिटल के आसपास है उनके लिए तय किया गया है कि उनके पास पीपीई किट हो. साथ ही उनके पास आवश्यक संसाधन हो, मास्क और सैनिटाइजर भी हो. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों के पोषण आहार का भी ध्यान रखा जा रहा है. लगभग 1000 के आसपास जवान घरों से बाहर रहते हैं जिनके लिए अलग से आवास भी अधिकृत कराए गए हैं ताकि उन्हें कोई भी असुविधा ना हो. यह चुनौती बहुत बड़ी है जिसके लिए आवश्यक संसाधनों का होना अति आवश्यक है जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहे.
सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया, ’50 से 60 लोग ऐसे हैं जिनकी पहली और दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जो केंद्रीय टीम आई है उनके निर्देश के अनुसार हम कुछ और बेड्स बढ़ाएंगे.’ साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को डिस्चार्ज करके रेड हॉस्पिटल में जगह बढ़ाई जाएगी. येलो हॉस्पिटल में भी जिन लोगों की में रिपोर्ट देरी हो रही है, उन्हें हम जल्दी रिपोर्ट देंगे. ताकि येलो हॉस्पिटल में भी जगह खाली हो जाए. इस तरह हम बेड्स बढ़ाते जा रहे हैं, जिससे आगामी किसी भी स्थिति से हम लड़ने के लिए तैयार रहें.
Leave a Reply