मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पांच कोरोना हॉटस्पॉट में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक हॉटस्पॉट में सिर्फ इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी और इसके अलावा सभी दुकान बंद रहेंगे। हॉटस्पॉट और कंटेन्मेंट जोन के बाहर सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि मॉल रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार को मीरा-भायंदर महानगरपालिका में 100 नए मामले सामने आए जबकि एक शख्स की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो गई। मीरा-भायंदर में अबतक कोरोना के 27,800 मामले सामने आ चुके हैं।
Leave a Reply