मथुरा में कोरोना संक्रमित संख्या 10 पहुंची, शहर में हर कोई परेशान, 26 स्थानों पर लगाए बैरियर

अस्पताल में हलचल मची, पीड़ित को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी

महेश वाष्र्णेय

यूनिक समय, मथुरा। स्थान- महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय। सुबह आए एक युवक से हुई फोन की बातचीत ने सीएमओ को पशोपेश में डाल दिया। युवक बोला… वह कोरोना पॉजीटिव है। जिला अस्पताल आया है। इतना सुनते ही सीएमओ बोल उठे.. अलग बैठ जाओ। पलक झपकते ही स्वास्थ्य विभाग की आरआर टीम ने युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। फिर क्या अस्पताल में भूचाल सा आ गया।


सीएमओ डा. शेर सिंह के मुताबिक उनके पास चौबिया पाड़ा निवासी अनुराग का सुबह-सुबह फोन आया। बोला कि वह कोरोना पॉजीटिव है। उसे निजी लैब में जांच कराई, उसकी रिपोर्ट रात्रि को आई। कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने का बाद वह खुद जिला अस्पताल आ गया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह जुकाम, खांसी बुखार से पीड़ित था। सीएमओ के मुताबिक पूछने पर अनुराग ने बताया कि वह घर से सब्जी लेने जाता था। थोड़ी देर बाद स्वास्थ्य विभाग की आरआर टीम आई और उसने कोरोना पॉजीटिव को अपनी कस्टडी में ले लिया। इस बात की खबर फैलते ही जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ गयी। इस रोगी के बाद अस्पताल परिसर को सेटेटाइजर कराया गया।घर पर पहुंची मीडिया से बातचीत में उसकी बहन ने यह बताया कि भैया अनुराग कौमी एकता मंच का सदस्य था। वह लॉक डाउन में खाना वितरित करने जाता था। फिलहाल सीएमओ ने कोरोना पॉजीटिव अनुराग को आइलोशन के लिए भेज दिया है। उधर, अनुराग के परिवार के सदस्यों का क्वारंटीन कराया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा शहर में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या दस पहुंच गयी है।

 


मथुरा शहर के कई इलाके सील
मथुरा। शहर में पांव पसारते कोरोना के कारण प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र और चौबिया पाड़ा इलाके में रहने वाले दो लोगों की आई कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद कई इलाको को सील कर दिया है। प्रशासन ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मुख्य रास्ते और गलियों के बाहर बड़ी लोहे की चादर और बल्लियां लगा दी। जानकारी के अनुसार मंडी रामदास, संगीत सिनेमा, डीग गेट, रानी मंडी, रुपम टाकीज, मसानी चौराहा से शहर के अंदर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। हर चौराहा और तिराहे समेत संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। अब दूसरी ओर चौबिया पाड़ा क्षेत्र के रहने वाले युवक अनुराग की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन यहां के कई इलाकों को सील करने की तैयारी कर रहा है।

26 स्थानों पर लगाए बैरियर, पुलिस बल तैनात
गोरखनाथ तिराहा, मसानी तिराहा, कच्ची सड़क, रूपम सिनोमा रानी का मंडी रोड, बिग बाजार के बगलवाली गली, मिलन तिराहा रोड, मेवाती मोहल्ला आंबेडकर मूर्ति के पास, हिंदुस्तान होटल के बगल वाली गली, इस्लामियां कॉलेज के सामने, कट्टी खाने की गली, कल्लू, मल्लू कारखाना, भरतपुर गेट, लाल गेट, कलक्टर गंज, द्वारिकाधीश मंदिर वाली गली, पत्रकार मुरारीलाल चतुर्वेदी मार्ग, दलपत खिड़की, नाई वाली गली, तेली वाली गली, होली गेट, सरायकट, गोपालपुरा प्रथम गेट, गोपालपुरा द्वितीय गेट, रेलवे फाटक कट, राधेश्याम धर्मशाला आदि स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*