कोरोना: अब यह टेस्ट बताएगा भारत में कोरोना के मरीजों की असल संख्या!

नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 6 लाख हो चुकी है। इसी बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने कोरोना की सीरोलॉजिकल जांच के लिए 15 लाख एंटीबॉडी किट्स का कोटेशन मांगा है. इन जांच किट्स का उपयोग रिसर्च, मॉनिटरिंग और जांच के लिए किया जा सकता है। ये उन लोगों पर भी इस्तेमाल हो सकता है जो कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। साथ ही इससे उनकी भी जांच हो सकती है जो हैं यानी जिसमें बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं या है भी तो लगभग नहीं के बराबर।

खून में एंटीबॉडी की उपस्थिति से ये पता चल सकेगा कि वास्तव में कितने लोग वायरस के संपर्क में आए हैं. इसकी मदद से आने वाले महीनों में कई बातें समझी जा सकेंगी. जैसे शटडाउन कितना लंबा होना चाहिए या फिर नई दवा कितनी प्रभावी है, इसका पता लगाना.

क्या है सीरोलॉजिकल टेस्ट
ये असल में खून की जांच है. John Hopkins Bloomberg School of Public Health के अनुसार इस टेस्ट का उपयोग ये जानने के लिए होता है कि क्या कोई शख्स किसी खास पैथोजन यानी बीमारी फैलने वाले किसी वायरस के संपर्क में आया है. जांच के तहत खून का सीरम लिया जाता है. इसमें लाल और सफेद रक्त कणिकाएं शामिल नहीं होती हैं. खून के इस सीरम की जांच की जाती है और देखते हैं कि क्या इसमें कोई ऐसी एंटीबॉडी है जो किसी खास पैथोजन के होने पर बनती है.


हम एक बार किसी खास बीमारी का शिकार बन जाएं तो दूसरी बार उस बीमारी का असर बहुत कम होता है

बता दें कि शरीर में किसी पैथोजन यानी वायरस के हमले पर हमारा शरीर उससे लड़ता है, इस दौरान एंटीबॉडी बनती है जो दोबारा उस पैथोजन के अटैक पर उसे पहचानकर कमजोर बना देती है और हम स्वस्थ रहते हैं. पैथोजन को एंटीजन भी कहा जाता है. ये एंटीजन असल में फॉरेन पार्टिकल होते हैं. जो एक बार के हमले के बाद शरीर द्वारा पहचान लिए जाते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर मामलों में अगर हम एक बार किसी खास बीमारी का शिकार बन जाएं तो दूसरी बार उस बीमारी का असर बहुत कम होता है.

वायरल संक्रमण के दौरान सीरोलॉजिकल टेस्ट यही जानने के होता है कि क्या मरीज का इम्यून सिस्टम किसी खास पैथोजन पर प्रतिक्रिया करता है जैसे इन्फ्यूएंजा. John Hopkins ने रिसर्च के दौरान एक फैक्ट शीट तैयार की. इसके अनुसार किसी संक्रमण की जांच के लिए संक्रमण का ही उपयोग हो सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*