कोरोना अपडेटः देश में 24 घंटे में मिले 15590 नए केस, केरल ने फिर बढ़ाई चिंता!

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 27 हजार 683 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 590 केस आए. गुरुवार को 15 हजार 975 मरीज ठीक हुए. 191 मरीजों की जान गई है। कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 1 लाख 62 लाख 738 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 51 हजार 918 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में केरल में कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. यहां रोजाना औसतन करीब 5000 नए संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को 6004 केस आए, 5158 मरीज ठीक हुए और 26 की मौत हो गई। यहां 65 हजार 374 मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में कुल 2 लाख 13 हजार 7 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, इनमें 31ः अकेले केरल से हैं।

भारत में कल से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इस दौरान सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 सेशन साइट्स कार्यक्रम से जुड़ेंगे. हर सेशन में 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हालरू-
दिल्ली में गुरुवार को 340 लोग संक्रमित मिले. 390 लोग ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 6.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 6.17 लाख ठीक हुए, 10 हजार 722 मरीजों की मौत हो चुकी, जबकि 2937 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब तक 97.8ः मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

झझगुजरात में गुरुवार को 570 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 737 लोग ठीक हुए और 3 की मौत हो गई. अब तक 2.54 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, 4357 मरीजों की मौत हो चुकी है, 6956 मरीजों का इलाज चल रहा है।

झझमहाराष्ट्र में गुरुवार को 3579 लोग संक्रमित मिले. 3309 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई. अब तक 19.81 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 18.77 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50 हजार 291 की मौत हो गई है. 52 हजार 558 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

झझ राजस्थान में गुरुवार को 373 लोग संक्रमित पाए गए. 790 लोग ठीक हुए और तीन की मौत हो गई. अब तक 3.14 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 3.05 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2742 की मौत हो चुकी है. 5780 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

देशभर में अब तक कितनी हुई टेस्टिंग?
देश में अब तक 18.42 करोड़ कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है. गुरुवार को 7.43 लाख जांच की गईं. तीन दिन पहले 6.56 लाख जांच की गई थीं, जो 9 अगस्त के बाद, यानी 157 दिन में सबसे कम थी. इस महीने यह आंकड़ा एक बार भी 10 लाख पर नहीं पहुंचा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*