कोरोना अपडेट: देश में 30 हजार से कम कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 415 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भारत में 132 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दौरान 400 से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं 42 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। इसके साथ एक्टिव मामलों की संख्या 124 दिनों के बाद 4 लाख से कम हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 29,689 नए मामले पाए गए. वहीं 415 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 42,363 लोग डिस्चार्ज हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13,089 एक्टिव मामलों की कमी आई। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 3,98,100 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 3,06,21,469 मरीज़ कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं, जबकि 4,21,38 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,440,951 हो चुके हैं। वहीं ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 17,20,110 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक पूरे देश में 4,59,16,4121 सैंपल्स की जांच हुई।

देश में अब तक 44 करोड़ से अधिक को लगा कोरोना टीका
मंत्रालय ने साथ ही बताया कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44.19 करोड़ को पार कर गई है। मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में महाराष्ट्र सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को टीके की 66 लाख खुराक दी गई। उसने कहा कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार को 7,20,900 टीके पहली खुराक के रूप में और 3,49,496 टीके दूसरी खुराक के रूप में लगाए गए।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 14,19,55,995 लोगों को उनकी पहली खुराक और 65,72,678 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है। गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी है। मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी है।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 192 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 192 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 10,01,359 हो गई है. राज्य में सोमवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 341 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूरा किया है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गयी. राज्य में वायरस से कुल 13,517 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 15, दुर्ग से 18, राजनांदगांव से तीन, बालोद से चार, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से 13 मामले आए. महासमुंद से तीन, गरियाबंद से तीन, रायगढ़ से पांच, कोरबा से आठ, जांजगीर चांपा से 12 मामले आए.

उन्होंने बताया कि राज्य में 9,85,324 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2518 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,629 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,744 हो गई. जबकि राज्य में संक्रमण के मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिनभर में 49 लोगों के अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8, 14,356 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 10,076 है.

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.74 प्रतिशत है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 312 है. इनमें से पांच की हालत नाजुक है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं.

विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 638 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
तेलंगाना में सोमवार को 638 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,41,791 हो गए. इसके साथ ही महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,787 पर पहुंच गई. वारंगल शहरी में संक्रमण के 66, करीमनगर में 65 और खम्मम में 62 नए मामले सामने आए. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में 59 नए मामले सामने आए।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की महामारी से जान चली गई जबकि संक्रमण दर 0.07 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में कहा गया कि नये मामले के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,35,949 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि इनमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में अब तक इस महामारी के कारण 25,044 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसमें कहा गया है कि रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी। रविवार को दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुयी थी।

शनिवार को भी 66 मामले सामने आये थे, और संक्रमण दर 0.09 फीसदी जबकि शुक्रवार को 58 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.09 फीसदी दर्ज की गई थी. बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 537 मरीज उपचाराधीन हैं।

एक अगस्त से दोबारा खुलेगा दिल्ली का चिड़ियाघर
दिल्ली के चिड़ियाघर को तीन महीने बाद आगंतुकों के लिए एक अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 15 अप्रैल को चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था।

इससे पहले कोविड-19 महामारी की पहली लहर और बर्ड फ्लू के कारण चिड़ियाघर एक वर्ष से भी अधिक समय तक बंद रहा था। इस वर्ष एक अप्रैल को चिड़ियाघर को आगंतुकों के लिए दोबारा खोला गया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उसे दोबारा बंद कर दिया गया था।

चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने कहा, ‘हम एक अगस्त से राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) को दोबारा खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. यह आगंतुकों के लिए दो चरणों में खोला जाएगा. इसकी ऑनलाइन बुकिंग 31 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

केरल में कोविड टीके की भारी किल्लत: मंत्री
केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य कोविड-19 टीके की भारी किल्लत का सामना कर रहा है और कई जिलों के पास 27 जुलाई को टीकाकरण के लिए टीके उपलब्ध नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य लगातार केंद्र के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है लेकिन पर्याप्त खुराकें प्राप्त नहीं हो पायी।

मंत्री ने कहा कि केरल को अब तक टीके की करीब 1.66 करोड़ खुराक प्राप्त हुई हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग 1.87 करोड़ लोगों को टीका लगाने में सक्षम था। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि टीकाकरण दर 100 फीसदी के पार है और राज्य में टीके की कोई बर्बादी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*