कोरोना की लहर हुई विकराल, 24 घंटे में 89 हजार से ज्यादा केस, 714 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते केसों एक बार फिर टेेंशन देने लगी है। कोरोना की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 90 हजार के करीब आए हैं। पिछले साल ही तरह ही इस साल भी महाराष्‍ट्र कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिख रहा है। महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए। वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 714 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 110 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,46,605 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किए गए जो कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नए मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 55,379 हो गई है।

मुंबई में 24 घंटे में आए कोरोना के 8,832 नए केस आए
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 8,832 नए केस आए, जोकि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। शुक्रवार को आर्थिक राजधानी मुंबई में 20 लोगों की मौत हो गई, 2021 में संक्रमण के चलते एक दिन में मरने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 2,967 नये संक्रमित सामने आए। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 16 और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है जबकि इसी अवधि में मिले 2,967 नए संक्रमितों के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 हो गई है. प्रदेश में 2,967 नये संक्रमितों के सापेक्ष 782 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल 5,99,827 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*