मथुरा में कोरोना का कहर जारी, फिर आए 24 घंटे में 66 नए केस

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना कान्हा की नगरी में कहर बनकर टूट रहा है। सीएमओ कार्यालय से आ रहे आंकड़े कुछ इस तरह का संकेत दे रहे हैं। कल शाम से आज कर 66 नए पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में बैचेनी बढ़ गई है। इन आंकड़ों में वृंदावन के लोगों की संख्या अधिक आ रही है। इससे पहले तीन अप्रेल को 52, दो अप्रेल को 21, एक अप्रेल को 21, 31 मार्च को 06, 30 मार्च को 06, 29 मार्च को 58, 27 मार्च को 27, 26 मार्च को 19 केस आए थे।

इन आंकड़े अब डरावने वाले होते जा रहे हैं। लोगों के मन में डर बैठता जा रहा है कि कहीं कोरोना वायरस फिर से लोगों की नींद हराम न कर दे। हालांकि स्वास्थ्य महकमा स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कदम उठा रहा है। बढ़ते आंकड़े को लेकर लोग डर रहे हैं, फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं। न तो मुंह पर मास्क लगा रहे है और ना ही दो गज की दूरी बनाकर चल रहे हैं।

बाजारों में कुछ ऐसी स्थिति नजर आ रही है। कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बड़े होटलों में आए दिन कार्यक्रम हो रहे हैं। वहां की सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। 66 नए केसों के साथ जिले में कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 7240 पहुंच गया है।

इनमें से 116 रोगियों की मौत हो गई है तो 6867 रोगी ठीक होकर घर चले गए है। एक्टिव केसों का आंकड़ा 257 पहुंच गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*