समस्या को लेकर पार्षद का अनोखा प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उनके द्वारा साझा किया गया वीडियो काशी का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो’

अखिलेश यादव की ओर से ट्वीटर पर साझा किया गया यह वीडियो वाराणसी का है। यहां नई सड़क पर लिकेज के चलते पूर्व पार्षद के द्वारा अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया था। दरअसल यहां पानी बहने के चलते सड़क पर गड्ढे हो गए थे। इसके विरोध ने पूर्व पार्षद ने सड़क पर पानी में लेटकर अपनी नाराजगी जताई थी। पूर्व पार्षद शाहिद अली ने हाथ में एक पोस्टर भी लिया था। इस पोस्टर में लिखा गया था कि देखो जल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से बह रहा है पानी।

पूर्व पार्षद शाहिद अली ने बताया था कि पानी की लाइन में लिकेज को लेकर कई बार उनके और क्षेत्रवासियों के द्वारा शिकायत की जा चुकी है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। क्षेत्रवासी बार-बार उनके पास जाकर बहते हुए पानी और सड़क पर हो रहे गड्ढे की शिकायत करते हैं। इसी के चलते बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक फिसलन भी रहती है। लिकेज के चलते लोगों ने गुस्सा है और सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारण पूर्व पार्षद ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद शाहिद अली की ओऱ से किए गए इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को अब अखिलेश यादव की ओऱ से साझा किया गया है। अखिलेश यादव की ओर से साझा करे गए इस वीडियो के नीचे लोगों ने कमेंट में कई अन्य जगहों की समस्याओं का भी जिक्र किया है।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*