
यूनिक समय टीम
यूनिक समय, मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जिले के दस मतगणना केंद्रों पर शुरु हो गई। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। मतगणना केंद्रों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनदेखा कर दिया। प्रत्याशियों के समर्थक एजेंटों की भीड़ के बीच दूरी का मतलब खत्म हो गया। एक दूसरे पर गिरे जा रहे थे। पुलिस का हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभालना पड़ा। एक मतगणना केंद्र पर कर्मचारी गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 अन्तर्गत ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत पद के लिए 29 अप्रेल को वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती का कार्य विकास खण्ड मथुरा के वृन्दावन दास प्रकाशवती राजकीय इण्टर कॉलेज, गोवर्धन के डीएवी इण्टर कॉलेज, बल्देव के डीएनवी कॉलेज, फरह के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, चौमुहां के सर्वोदय महाविद्यालय, छाता के गांधी इण्टर कॉलेज, नन्दगांव के श्रीकृष्ण चैतन्य इण्टर कॉलेज, मांट के लोकमणि शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय, नौहझील के एसआरबीएस इण्टरनेशनल स्कूल तथा राया के नवीन उपमण्डी समिति में आज सुबह शुरु हो गया।
मतगणना केंद्रों पर प्रवेश करने से पहले की गई टेस्टिंग में कई एजेंटों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया।
मतगणना केंद्रों से दूर खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों के फोन मीडियाकर्मियों के पास पहुंचते रहे और कौन आगे और कौन पीछे की स्थिति की जानकारी लेने की कोशिश करते रहे।
डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने राया स्थित नवीन मंडी स्थल में चल रही त्रिस्तरीय चुनाब मतगणना का जायजा लिया।
Leave a Reply