वृंदावन। वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में मनोहर लाल पब्लिक स्कूल पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114 वीं जयंती मनाई गई। इसमें युवा और बच्चों ने देश भक्ति के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष चंद्रनारायण शर्मा चीनू में कहा कि शहीदों की शहादत का हमें सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि एसआई प्रदीप कुमार ने कहा कि आज देश के प्रत्येक युवा और बच्चे के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होनी चाहिए।
सम्मानित अतिथि विनोद जायसवाल एवं डॉ बालमुकुंद शास्त्री ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा। आज देश को भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की जरूरत है।
इस अवसर पर नीमा अग्रवाल, विष्णु गोला, रंजना शर्मा , ज्योति शर्मा , शालनी मिश्रा, अंकित उध्यानी , अनशुका , ज्योति चौहान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार गौतम एवं गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे । संचालन डा सचिन अग्रवाल ने किया। डा. श्रुति अग्रवाल ने आभार जताया।
Leave a Reply