
नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है और ऐसे में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है. कनाडा टी20 लीग में उन्होंने गेंदबाज की ऐसी धुनाई की, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाए और स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिए गेल की यह पारी एक यादगार बन गई.
Power hitting!
6-6-4-4-6-6@henrygayle in Shadab Khan's over.
Watch here!#ERvsVK #GT2019 pic.twitter.com/kJKD8FeGCV— GT20 Canada (@GT20Canada) August 3, 2019
ब्रैम्पटन मैदान पर वैंकुवर नाइट्स की ओर से खेलते हुए गेल ने एडमोन्टन रॉयल्स के खिलाफ 94 रनों की आक्रामक पारी खेली. गेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान के एक ओवर में 32 रन बनाए. जिसमें उन्होंने चार छक्के और दो चौके जड़े.
Leave a Reply