इस भारतीय क्रिकेट ने भावुक होकर लिया संन्यास का फैसला, सभी को चौंकाया!

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उन्होंने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया था, लेकिन शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने संन्यास के अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है.

Ambati Rayudu return, Ambati Rayudu IPL,ipl, chennai super kings, Ambati Rayudu retirement, batsman Ambati Rayudu, indian batsman Ambati Rayudu, Ambati Rayudu CSK, अंबाती रायडू, अंबाती रायडू रिटायरमेंट, अंबाती रायडू आईपीएल, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, हैदराबाद सनराइजर्स

 

अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की एक समिति के सदस्य रत्नाकर शेट्टी को भेजे गए ई-मेल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को भावनाओं में बहकर उठाया गया कदम बताया है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यहां तक कि कहा कि वे खेल के सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं.

Ambati Rayudu return, Ambati Rayudu IPL,ipl, chennai super kings, Ambati Rayudu retirement, batsman Ambati Rayudu, indian batsman Ambati Rayudu, Ambati Rayudu CSK, अंबाती रायडू, अंबाती रायडू रिटायरमेंट, अंबाती रायडू आईपीएल, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, हैदराबाद सनराइजर्स

रिपोर्ट के अनुसार, अंबाती रायडू ने कहा है कि मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए मैं चेन्नई सुपरकिंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इन लोगों ने मुझे अहसास कराया कि मुझमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है. मैं हैदराबाद की प्रतिभाशाली टीम के साथ इस सीजन में आगे की ओर देख रहा हूं और अपनी पूरी क्षमताओं के साथ टीम की मदद करना चाहता हूं. मैं दस सितंबर से हैदरबाद की टीम के साथ जुड़ने के लिए उपलब्‍ध हूं.

पांच साल का क्रिकेट बाकी
हैदराबाद क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता नोएल डेविड ने रायडू के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्रिकेट और हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है. अंबाती रायडू में अब भी पांच साल का क्रिकेट बचा है. डेविड ने कहा, रायडू ने अच्छा फैसला लिया है. उनमें पांच साल का क्रिकेट बाकी है और वे युवाओं को तैयार करेंगे जो हमारे लिए बेहद अहम है. पिछले साल बिना उनके हमारी टीम को रणजी ट्रॉफी में संघर्ष करना पड़ा था. रायडू का अनुभव और प्रतिभा निश्चित रूप से हैदराबाद की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है और निश्चित रूप से इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि वे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.

55 वनडे में 47 का औसत, 1694 रन
अंबाती रायडू ने अपना पिछला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2017 में खेला था. वह 97 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की टीम ग्रुप बी में सातवें स्‍थान पर रही थी. अंबाती रायडू इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं. भारत के लिए 55 वनडे खेलने वाले रायडू ने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 124 का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने तीन शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 79.04 है. उन्होंने जो पांच T-20 पारी खेली हैं, उनमें उन्होंने 10.50 की औसत से 42 रन बनाए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*