नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 97 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। फिंच यहीं नहीं थमे उन्होंने इसके बाद 128 गेंदों में अपने 150 रन भी पूरे कर लिये। खास बात ये है कि फिंच ने अपना शतक छक्का लगाकर पूरी की। उन्होंने सिरिवर्दना की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाया। फिंच ने 153 रनों की पारी खेली।
फिंच इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने. साथ ही वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले वो महज तीसरे कप्तान हैं। वर्ल्ड कप में फिंच के अलावा स्टीव वॉ ने 1 और रिकी पॉन्टिंग ने 4 सेंचुरी जड़ी हैं। फिंच की वर्ल्ड कप करियर की ये दूसरी सेंचुरी है। वनडे में फिंच ने अबतक 14 शतक ठोक दिए हैं।
फिंच सबसे तेजी से 14 शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने 98 पारियों में 14 शतक पूरे किए थे. जबकि फिंच ने 14 शतक 110 पारियों में पूरे किए हैं.
Leave a Reply