आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप: तेज गेंदबाज रसैल के तूफान ने की पाकिस्तान की खस्ता हालत!

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में वेस्‍ट इंडीज और पाकिस्‍तान आमने-सामने हैं. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की हालत खस्‍ता है। वेस्‍ट इंडीज के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों के आगे पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए. तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसैल ने पाकिस्‍तानी टॉप ऑर्डर को ध्‍वस्‍त कर दिया. उन्‍होंने अपनी तेज रफ्तार बाउंसरों से पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया. सलामी बल्‍लेबाज फखर जमां इसी तरह की एक बाउंसर पर आउट हुए. वे 22 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्‍तान की पारी का छठा ओवर आंद्रे रसैल लेकर आए. उन्‍होंने पांचवीं गेंद काफी छोटी डाली जो तेजी से उठी और फखर जमां को चकमा दे गई। फखर ने गेंद की लैंथ को तो भांप लिया था लेकिन जिस तेजी से गेंद उठी उसने उन्‍हें हैरान कर दिया। ऐसे में उनका बल्‍ला पलक झपकने भर की देरी से आया और तब तक गेंद सीधे उनके मुंह‍ के सामने हेलमेट की जाली पर जाकर लगी. इसके बाद गेंद नीचे गिरी और स्‍टंप्‍स बिखेर गई। फखर अच्‍छे रंग में नजर आ रहे थे और उन्‍होंने 16 गेंद में 2 चौकों व एक छक्‍के की मदद से 22 रन बनाए थे।

 

icc cricket world cup 2019, pakistan vs west indies live score, pak vs wi live, andre russell, fakhar zaman, ि‍क्रिकेट वर्ल्‍ड कप २०१९, पाकिस्‍तान वेस्‍ट इंडीज लाइव स्‍कोर, आंद्रे रसैल, फखर जमां

इससे पहले पाकिस्‍तान की शुरुआत खराब रही है और सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक 2 रन बनाकर शेल्‍डन कोट्रेल की गेंद पर आउट हुए. वे भी छोटी गेंद के शिकार बने और विकेट के पीछे शाई होप को कैच दे बैठे. जमां के बाद रसैल ने हारिस सोहैल को भी अपना शिकार बनाया. उछाल भरी गेंद पर सोहैल विकेट के पीछे शाई होप को कैच दे बैठे. वे 8 रन बना सके.

पाकिस्‍तान की वनडे में हालिया फॉर्म काफी खराब रही है. वह अपने पिछले लगातार 10 मैच गंवा चुकी है. उसे वर्ल्‍ड कप के वॉर्म अप मैच में अफगानिस्‍तान ने भी हराया था.

वेस्टइंडीज की प्‍लेइंग इलेवन : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्‍ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, ओशने थॉमस और शेल्टन कोटरेल.

पाकिस्तान की प्‍लेइंग इलेवन : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर ज़मां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, वहाब रियाज, हसन अली और मोहम्मद आमिर.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*