नई दिल्ली। आईपीएल 2019 में पांच मैच और सभी मुकाबलों में हार, इतना खराब प्रदर्शन अगर किसी कप्तान को हो तो सवाल उठना तो लाजमी ही है. विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बतौर बल्लेबाज विराट कोहली शानदार हैं लेकिन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन मामूली है. टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गौतम ने विराट के खिलाफ गंभीर बयान देते हुए कहा, ‘विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मास्टर हैं, लेकिन कप्तान के रूप में वो चेले बने हुए हैं. उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. गेंदबाजों पर आरोप मढने की जगह कोहली को अपने ऊपर हार की जिम्मेदारी लेना चाहिए. उदाहरण के लिए कोहली ने सिराज के ओवर स्टोइनिस से पूरे कराए. उनके पास पवन नेगी जैसा बाएं हाथ का स्पिनर मौजूद था और गेंद पर अच्छी ग्रिप बन रही थी. ये सही नहीं है कि रसेल को रोकने के लिए तेज गेंदबाजों का सहारा लिया जाए.’ इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन शुरू होने से पहले भी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने बतौर कप्तान विराट कोहली की काबिलियत पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.
Leave a Reply