नई दिल्ली। आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान जोस बटलर को मांकडिंग पर आउट करने पर काफी हंगामा मचा था. रविचंद्रन अश्विन के अपनी ही गेंद पर बटलर को मांकडिंग करने की घटना पर क्रिकेट जगत दो धड़ों में बंट गया था. कई लोगों ने इस तरीके पर सवाल उठाए थे, हालांकि कई ने यह भी कहा था कि जब इस तरह से आउट करने का नियम है तो फिर इसमें गलत क्या है.
इस घटना के बाद भी देखने में आया है कि कई बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद डालने से पहले ही क्रीज छोड़ देते हैं. ऐसे में मांकडिंग का नियम सही भी है, क्योंकि बल्लेबाज का समय से पहले क्रीज छोड़ना भी खेल भावना के विपरीत है. बता दें कि मांकडिंग यानी बल्लेबाज के गेंद डाले जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलने पर गेंदबाज द्वारा रन आउट करने के नियम को आईसीसी ने मान्यता दे रखी है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें विकेटों के बीच रन दौड़ने का नया ही तरीका दर्शाया गया है. बल्ला बनाने वाली कंपनी ग्रे निकल्स ने इसे पोस्ट किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि नॉन स्ट्राइकर पर खड़े व्यक्ति ने लंबी डाली को अपना बल्ला बना लिया और इसके जरिए ही उसने अपने रन पूरे किए. इसके जरिए वह पिच के बीच में खड़ा हो गया और वहीं बल्ले को बारी-बारी से स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइक पर रखकर रन बना लिया.
Looking forward to bringing you the 2020 range, full of our usual innovations…pic.twitter.com/FrEEuw9r6T
— Gray-Nicolls ???? (@graynics) April 7, 2019
Leave a Reply