आर्मी के कैंप से आई धोनी की पहली तस्वीर, फौजियों ने घेरा और फिर….

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर एम एस धोनी की सेना के कैंप से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में एम एस धोनी आर्मी की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं और साथी फौजियों ने उन्हें घेरा हुआ है. एम एस धोनी अपने साथियों को बैट्स पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं.

आपको बता दें धोनी टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और वो आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए थे. जहां वह अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और बाकी काम कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे.

सैनिकों को ऑटोग्राफ दे रहे हैं धोनी
बता दें कि टेरिटोरियन आर्मी मुख्‍य सेना का ही अंग है. यह सेना को प्राकृतिक आपदाओं और जरूरी सेवाओं को बनाए रखने में मदद करती है.

शोपियां-अनंतनाग में तैनात है विक्‍टर फोर्स
धोनी विक्टर फोर्स के साथ जुड़े हैं. ये यूनिट कश्‍मीर के सबसे ज्‍यादा आतंक प्रभावित जिलों जैसे शोपियां और अनंतनाग में काम करती है. आपको बता दें धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली थी. वह क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी है और पांच पैराशूट ट्रेनिंग जंप कर चुके हैं. धोनी को भारत का तीसरा उच्चतम नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिल चुका है.

क्‍या है विक्‍टर फोर्स
जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद बढ़ने के बाद सेना की राष्‍ट्रीय राइफल्‍स का गठन किया गया. इसका मुख्‍य काम आतंक विरोधी ऑपरेशन चलाना है. इस रेजीमेंट में सेना की बाकी सभी रेजीमेंट से जवान कश्‍मीर ड्यूटी के लिए शामिल किए जाते हैं. राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की पांच यूनिट है और सभी कश्‍मीर घाटी व जम्‍मू संभाग की अलग-अलग जगहों पर तैनात है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*