बांग्लादेश में क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर दी दुर्गा पूजा की बधाई, पीछे पड़ गए कट्टरपंथी

ढाका। दुर्गा पूजा की बधाई देना एक हिंदू क्रिकेटर को भारी पड़ रहा है। यह शर्मनाक और भयावह मामला बांग्लादेश का है, जहां बांग्लादेश की ओर से खेलने वाले हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सिर्फ इसलिए धमकी देना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की फोटो पोस्ट की और यूजर्स को दुर्गा पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी।

Bangladesh Hindu Cricketer Abused For Posting Goddess Durga Photo To Celebrate Mahalaya apa

अब तक बांग्लादेश में हिंदू धर्म से नफरत करने वाले कट्टरपंथी लोग हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को निशाना बना रहे थे, मगर अब हिंदू धर्म से जुड़े नागरिकों को सेलिब्रिटिज पर भी हमला बोला जा रहा है। उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ताजा मामला बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का है, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने अकाउंट हैंडल से मां दुर्गा की फोटो शेयर करते हुए लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में नवरात्र से ठीक पहले महालया उत्सव मनाया जाता है। क्रिकेटर लिटन दास ने फेसबुक पेज से इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मां दुर्गा की एक फोटो भी पोस्ट की। इस पोस्ट के सामने आते ही बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लिम उनके पीछे पड़ गए। कट्टरपंथियों का कहना है कि वे जल्द ही धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जाएं वरना उन पर हमले होंगे। यही नहीं, कट्टरपंथियों ने हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ भी उल-जुलूल लिखना शुरू कर दिया है।

लिटन कुमार दास ने अपने पोस्ट में लिखा था, सुभो महालय, मां दुर्गा आ रही हैं। हिंदू धर्म में महालय कैलाश पर्वत से मां दुर्गा के धरती पर आगमन का प्रतीक माना जाता है। यही बात बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आई। वैसे, बांग्लादेश में बीते कुछ वर्षों में कट्टरपंथियों ने हिंदू धर्म पर हमले तेज किए हैं। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ना, धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने की घटनाएं काफी हुईं, जिसके बाद दुनियाभर में इसकी निंदा होती रही है। हालांकि, वहां शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार इन घटनाओं पर रोक लगा पाने में असफल रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*