बदमाश हैं या एटीएम कार्ड की दुकान हैं, ठगी के आरोपियों से मिले 137 कार्ड से पुलिस हैरान

Pali News

पाली। ए़टीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो शातिरों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से जब पुलिस ने एटीएम कार्ड बरामद किए तो वह भी दंग रह गई। पुलिस का कहना था कि ऐसा लगा कि दोनों ने एटीएम कार्ड बेचने के लिए दुकान खोल रखी है। शातिरों के पास से कुल 137 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।

पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के मुताबिक 14 अगस्त को मस्तान बाबा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर शातिर ने भगवत सिंह नाम के एक व्यक्ति का मदद करने के बहाने एटीएमकार्ड बदल दिया था और बाद में उससे 1 लाख 12 हजार 235 रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने शातिर ठगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी।

एटीएम कार्ड बदल कर की ठगी- Pali News

शिकायत में भगवत सिंह ने बताया कि वह 14 अगस्त की शाम को मस्तान बाबा सर्कल पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गए थे। तभी उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। शातिर ने कहा कि ये कार्ड ब्लॉक हो गया है।

अगले दिन उनके खाते से 1 लाख 12 हजार 235 रुपये निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपियों के हुलिए और उनकी अपाचे बाइक की भी पहचान की। इसके बाद आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

दोनों शातिर यूपी के रहने वाले -Pali News

आरोपी जमशेद पुत्र शोकत और मुस्तकीम दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि सोजत, पाली, अजमेर, नागौर, जोधपुर और झुंझुनूं जिले में वह अब तक दर्जनभर वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास कई बैंकों के 137 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*