करवाचौथ से पहले बाजारों में भीड़

यूनिक समय, मथुरा/कोसीकलां/वृंदावन। करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में बड़ा उत्साह है। महिलाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की फैंसी चूड़ियां और शृंगार का सामान बाजारों में पहुंच गया है। त्योहार के छह दिन पहले ही शहर के बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।

करवा चौथ एक नवंबर को मनाई जाएगी। बाजार में चूड़ियों की दुकानों से लेकर, मिट्टी के करवा, नारियल, मेहंदी कीप बेचने वालों की दुकानों के स्टॉल लग चुके हैं। कपड़ों की दुकानों पर कपड़ों की मांग अधिक है। कपड़ों के कारोबारियों ने बताया कि सर्दियों का मौसम भी शुरू हो रहा है। इसलिए महिलाएं ज्यादातर गरम कपड़े खरीद रही हैं।

इसके अलावा महिलाएं सिल्क और बनारसी साड़ियां भी खूब खरीद रही हैं। पिछले साल के मुकाबले आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर ब्यूटी किट के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। बाजार में डिजाइनर चूड़ियां 200 से लेकर 500 रुपये तक हैं। कांच की चूड़ियां 50 से 150 रुपये तक बिक रही है। डिजाइनर थालियां का सेट 200 से 800 रुपये का है। इसमें लाल रंग के गोटे की थाली, लोटा और छननी शामिल हैं। इसके अलावा पूजा थाली 260, नारियल 40 से 50, करवा 30 से 100, लोटा 100 से 300 और छलनी 40 से 80 रुपये की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*