संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। मौनी अमावस्या पर आज सुबह से मंदिरों की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी के कदम ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की ओर तेजी से बढ़ते नजर आए। मंदिर परिसर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज की जय-जयकार से गुंजायमन हो रहा था। ठाकुर राधा सनेह बिहारी मंदिर में भजनों के बीच महिला श्रद्धालु थिरकते नजर आए। श्रद्धालुओं को वृंदावन की परिक्रमा लगाते भी देखा गया।
महिलाओं ने घरों में मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखा और हरि बोल मौन खोल के साथ मौन खोला।
फिर दिन चर्या शुरु की। बाहर से आए श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा कर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन किए। इसी क्रम में ठाकुर राधादामोदर मंदिर, ठाकुर राधारमण लाल मंदिर, ठाकुर राधाबल्लभ लाल मंदिर, ठाकुर राधा श्याम सुंदर मंदिर, अष्टसखी मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। रमणरेती से वीआईपी मार्ग पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के बीच बडे़ वाहनों की आवाजाही से परेशानी महसूस की गई।
Leave a Reply