CSK vs RCB: पिछले सीजन दो मैचों के बाद ही टीम से बाहर होने वाला यह गेंदबाज RCB के लिए बना काल, चार विकेट झटके

CSK vs RCB

CSK vs RCB: मुस्तफिजुर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और सिर्फ दो मैच खेल पाए थे। इन दो मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए थे। मुस्तफिजुर ने दो मैचों में 79 रन लुटाए थे और सिर्फ एक विकेट लिया था।

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान ने विराट के साथ मिलाकर आरसीबी को अच्छी शुरुआत भी दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े ही थे कि मुस्तफिजुर रहमान का कहर देखने को मिला। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो-दो विकेट झटके और आरसीबी के शीर्षक्रम को तहस-नहस कर दिया।

CSK vs RCB:
डुप्लेसिस और विराट ने पारी की तेज शुरुआत की थी। दोनों ने शुरुआती चार ओवर में 37 रन बना लिए थे। इसके बाद पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने ओवर की तीसरी ही गेंद डुप्लेसिस को रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया। वह 23 गेंद में आठ चौके की मदद से 35 रन बना सके। इसके बाद इसी ओवर की छठी गेंद पर रजत पाटीदार (0) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। मुस्तफिजुर यहीं नहीं रुके। उन्होंने फिर पारी के 12वें ओवर में जाकर अपना दूसरा ओवर डाला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को आउट किया। कोहली 20 गेंद में 21 रन बना सके। फिर चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन 22 गेंद में 18 रन बना सके।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*