टिन शेड में उतरा करंट, नीचे खड़े 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

तेजेश चौहान, गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित एक दुकान के बाहर लगी टिन शेड में करंट आने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

गाजियाबाद में बुधवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। थाना सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग पर कुछ लोग बारिश से बचने के लिए वहां बनी एक दुकान के आगे लगी टिन शेड के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक ही टिन शेड की एंगल में करंट उतर आया। इसकी चपेट में नीचे खड़े 35 साल की जानकी, 3 साल की शुभी, 11 साल की सिमरन, 24 साल के लक्ष्मी शंकर और एक अन्य शख्स आ गए।

हादसा के बाद आनन-फानन में बिजली की सप्लाई को कट किया गया और पांचों लोगों को पास के ही सुदर्शन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने जानकी, शुभी, सिमरन और लक्ष्मी शंकर को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

दुकान के आगे लगी टिन शेड में आया करंट

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 बच्चे एक महिला और एक पुरुष यानी चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी अभी अस्पताल में एडमिट है, जिसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*