5 दिन में 11 फीसदी चढ़ चुका है एक्सिस बैंक का शेयर, जानिए क्या रही वजह

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बुधवार को बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान 4.2 फीसदी की तेजी के साथ 819 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। एक्सिस बैंक के शेयर में पिछले 5 दिन में 11 फीसदी तेजी आई है। दोपहर बाद 3 बजे यह शेयर 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 800.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

मुंबई के इस बैंक ने 30 अगस्त को एक्सचेंजेज को बताया था कि उसने डेट सिक्योरिटीज (debt securities) को जारी करना शुरू कर दिया है। बैंक की योजना इसके जरिए 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। उसी दिन ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने बैंक के प्रस्तावित एडिशनल टियर 1 बॉन्ड्स को B1(hyb) ग्रेड दिया था। यह रेटिंग रैंक बैंक की जनरल साख से तीन पायदान नीचे है। मूडीज ने एक नोट में कहा कि अगर बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आता है तो इसे अपग्रेड किया जा सकता है।

कितनी आ सकती है तेजी
इस बीच बैंक ने देश में अपने मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनस को बढ़ाने के लिए भारतपे (BharatPe) के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के तहत एक्सिस बैंक भारतपे के पॉइंट ऑफ सेल बिजनस भारतस्वाइप (BharatSwipe) के लिए एक्वायरिंग बैंक होगा। वह भारतपे के साथ जुड़े मर्चेंट्स के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करने की सुविधा देगा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक्सिस बैंक के लिए टारगेट प्राइस 1,050 रुपये रखा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*