मथुरा। मथुरा में स्थित वी मार्ट में बुधवार को छापेमारी के दौरान बाट माप विभाग की टीम ने साड़ी की लंबाई कम होने पर वी मार्ट और साड़ी निर्माता को नोटिस जारी किया है।
बताया गया कि कीमत पूरी वसूलने के बाद साड़ी की जितनी मीटर लंबाई निर्धारित की गई, उससे कम लंबाई वाली साड़ी ग्राहकों को बेची जा रही थी। वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक ने गड़बड़ी पकड़ने के बाद कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 से अधिक अन्य उत्पादों में भी गड़बड़ी मिली है। घटतौली करने वालों के खिलाफ बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक एके कुशवाह ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। वी मार्ट पर की गई जांच पड़ताल में साड़ियों की लंबाई 40 से 90 सेटीमीटर तक कम मिली।जबकि पैकिंग पर साड़ी की लंबाई 6.20 मीटर दर्ज थी। इसके अलावा 18 अन्य उत्पादों में भी गड़बड़ी पकड़ी गई। इस पर विभाग की ओर से वी मार्ट और उत्पादन करने वाली फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं। वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक एके कुशवाह ने बताया कि निर्धारित मानक से इतर कम लंबाई की साड़ी बेचे जाने पर वी मार्ट और उत्पादन करने वाली फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं।
Leave a Reply