छात्र-छात्राओं को पायथन भाषा की जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट मोहसिन कुरैशी।

यूनिक समय, मथुरा। आज की प्रौद्योगिकी संचालित दुनिया में अच्छी प्रोग्रामिंग और प्रोग्रामर्स की अत्यधिक मांग है। यह इच्छुक प्रोग्रामर की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा सीखना चाहता है। पायथन भाषा सीखना जहां आसान है, वहीं इससे वेबसाइट, सॉफ्टवेयर विकसित करने, कार्य स्वचालन, डेटा विश्लेषण तथा डेटा विजुअलाइजेशन का कार्य बहुत सहजता से किया जा सकता है। ये ट्रप राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट मोहसिन कुरैशी ने एमसीए के छात्र-छात्राओं दिए।

आईबीएम प्रा.लि.के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मोहसिन कुरैशी ने बताया कि कम्प्यूटर अब हर स्थान, हर आफिस में है। लिहाजा साइबर सिक्योरिटी के साथ पायथन भाषा का बड़ा रोल है। श्री कुरैशी ने कहा कि पायथन भाषा को सीखकर बेहतर करिअर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में साइबर विशेषज्ञों की बहुत कमी है। कोई भी युवा पायथन भाषा का ज्ञानार्जन कर अपना करिअर बना सकता है। पायथन भाषा का डेटा विज्ञान, वैज्ञानिक और गणितीय कम्प्यूटिंग, वेब विकास, वित्त और व्यापार, सिस्टम स्वचालन, कम्प्यूटर चित्रलेख, बुनियादी खेल विकास, सुरक्षा और प्रवेश परीक्षण, सामान्य और एप्लिकेशन-विशिष्ट स्क्रिप्टिंग, मानचित्रण आदि में सबसे सरल तरीके से अनुप्रयोग किया जा सकता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पायथन भाषा करियर निर्माण में सहायक है। आज हम हर काम कम्प्यूटर से कर रहे हैं, ऐसे में छात्र-छात्राएं कम्यूटरिंग भाषा के विशेषज्ञ बनकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं से पायथन भाषा में विशेषज्ञता हासिल करने का आह्वान किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*