ओडिशा में फानी तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित ओडिशा में स्थिति का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान तूफान प्रभावित सूबे के विभिन्न जिलों की स्थिति का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि वह इस दौरान ओडिशा को केंद्र से मदद का ऐलान भी कर सकते हैं। सूबे के मुखिया नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल गणेशी लाल ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी की। आपको बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा में आए फनि तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है। इस चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के 11 जिलों के 14,835 गांवों के लगभग 1.08 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे में हजारों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपदा से 24 घंटे पहले 13.41 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि पुरी एवं ‘बेहद गंभीर रूप से प्रभावित’ खुर्दा के कुछ हिस्सों में सभी परिवारों को 50 किलोग्राम चावल, 2,000 रुपये नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (FSA) के तहत आते होंगे।

पटनायक ने दावा किया कि सबसे अधिक प्रभावित पुरी नगर के 70 प्रतिशत इलाकों और राजधानी भुवनेश्वर के 40 प्रतिशत स्थानों में जल आपूर्ति बहाल हो गई है। बीजू जनता दल के प्रमुख ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भुवनेश्वर में जल्द ही और पुरी नगर के कम से कम 90 प्रतिशत इलाकों में आज शाम तक पानी की आपूर्ति पूर्णत: बहाल कर ली जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*