नई दिल्ली। बतौर रिपोर्ट, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेटे मोईन के मौलाना बनने के बाद उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील के इकलौते बेटे मुबशिर शेख ने भी मौलाना बनकर धार्मिक शिक्षा देने का काम शुरु कर दिया है। मुबशिर ने हाल में ‘हाफिज़-ए-कुरान’ की पदवी हासिल की है। दरअसल, इस्लामिक धर्मग्रंथ कुरान को ज़ुबानी याद करने वाला व्यक्ति ‘हाफिज़-ए-कुरान’ कहलाता है।
Leave a Reply