दतिया: एक ही सिरिंज से इंजेक्शन लगाने के मामले में डाॅक्टर और दो नर्सें सस्पेंड

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के दतिया के एक अस्पताल में सिरिंज से इंजेक्शन देने के बाद एक शख्स की मौत हो गई और उसी सिरिंज से और कई मरीजों को इंजेक्शन दे दिया गया। जिसके बाद तकरीबन 25 मरीजों की तबीयत बिगड़ गई है। इमरत सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई है। अब इस मामले में डाॅ एसएन शाक्य समेत दो नर्सों डी गौतम और कमला वर्मा को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के बाद अस्पताल में डर का माहौल है और अस्पताल से मरीज डर के मारे चले गए हैं। मेडिकल वार्ड पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का नहीं है। घटना के बाद ऐसे कई मरीज भाग गए जिन्हें इंजेक्शन नहीं लगाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*