स्वच्छ भारत मिशन के डीसी को मिली खामियां, सामुदायिक शौचालय में किवाड़ तक नहीं मिले

वरिष्ठ संवाददाता

यूनिक समय/ मथुरा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालयों की क्या हालत है। इसे परखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक धर्मवीर चौधरी ने तीन गांव सकना, खामनी तथा जिखनगांव का दौरा किया। इन गांवों के शौचालयों में बनने के बाद कुछ खामियां मिली। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।
पंचायज राज विभाग द्वारा खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से जनपद के 496 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। इनकी इस समय क्या हालत है और उनमें क्या खामियां रह गई है। कितने गांवों में इनका निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया है।

इनको परखने के लिए डीपीआरओ किरन चौधरी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक धर्मवीर चौधरी गुरुवार को मथुरा ब्लाक के गांव खामनी, जिखनगांव और सकना पहुंचे। उनको गांव खामनी में आॅन रोड बने सामुदायिक शौचालय में अंदर दरवाजों पर किवाड़ नहीं लगी मिली। शौचालय का फर्श बैठ जाने के कारण उसकी टाइल्स चटक गई। जिसको सही कराने के लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए। यहां से उन्होंने गांव जिखनगांव का सामुदायिक शौचालय देखा। जहां पानी की सुविधा नहीं थी।

ठेकेदार ने बताया कि बोरिंग कराया जा रहा है। शीघ्र शौचालय में पानी चालू करा दिया जाएगा। यहां बारिश से पेंटिंग खराब हो गई थी जिसे ठीक कराने के निर्देश जिला समन्वयक ने ठेकेदार को दिए । अंत में उन्होंने गांव सकना का सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*