Delhi Bomb Threat: CRPF स्कूल और नेवी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

CRPF स्कूल और नेवी स्कूल को बम की धमकी

यूनिक समय, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को आज, सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया। इनमें द्वारका स्थित CRPF स्कूल, चाणक्यपुरी का नेवी स्कूल और एक अन्य स्कूल शामिल हैं। ईमेल में भेजी गई धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

सुबह करीब 7:30 बजे धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसकी जानकारी पुलिस को करीब 8:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली। इसके बाद संबंधित स्कूलों में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड, साइबर एक्सपर्ट्स और स्पेशल स्टाफ की टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जांच में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

द्वारका नॉर्थ पुलिस थाने को भेजे गए मेल में CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की गहन तलाशी ली। पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, जबकि साइबर टीम ईमेल की जांच में जुटी है कि यह मेल कहां से और किसने भेजा।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों और सेंट स्टीफंस कॉलेज को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। नोएडा के शिव नादर स्कूल और दिल्ली के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था।

फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, सभी ट्रेन डिब्बों और इंजनों में लगेंगे CCTV कैमरे 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*