दिल्ली चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह की यह चाल पड़ गई उल्टी, अब क्या होगा बीजेपी का हाल

नई दिल्ली : जिस चाल को चलकर गृहमंत्री अमित शाह अपने पार्टी के दिल्ली चुनाव की नैय्या पार लगाना चाहते थे, अब वे खुद इस चाल में उलझते नज़र जा रहें है। उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले लखनऊ की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी नेता ममता बनर्जी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नागरिकता संशोधन कानून पर बहस करने की चुनौती दी थी, जिसे अब अखिलेश यादव ने कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वो जहां चाहे मैं उनसे बहस करने को तैयार हूं, बस मैं उनसे बहस नागरिकता पर नही बल्कि बेरोजगारी औऱ देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर करूंगा। जिसे इन्होंने चौपट कर दिया है।

Image result for modi amit shah image

अखिलेश यादव ने कहा, ”हमारे बाबा मुख्यमंत्री किसानों को भी नहीं बचा पाए। इसलिए जगह तय कर लें हम विकास पर बहस करने को तैयार हैं। याद रहें कि देश बेरोजगारी में फंस गया है, इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कभी नहीं आयी होगी। अब तो लोग आत्महत्या करने लगे हैं, किसान के साथ साथ नौजवान भी आत्म हत्या करने लगे हैं।

जिसके बाद उन्होंने कहा, ”अर्थव्यवस्था कहां पहुंच गयी है उस पर बहस नहीं करना चाहते। नौकरियों के सवाल पर बहस नहीं करना चाहते, नोटबंदी के सवाल पर बहस नहीं करना चाहते। इसलिए जहां चाहें वहां विकास पर बहस करने के लिए बुला लें, हम समाजवादी लोग तैयार हैं।” इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाषा इस्तेमाल हो रही है, ऐसी भाषा राजनीति में इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए।

Image result for modi amit shah image

आपको बता दें कि इससे पहले AIMIM सुप्रीमो ओवैसी ने NRC और CAA पर बहस को लेकर अमित शाह को ललकारा था, और उन्हें बहस करने की चुनौती थी, जिसे अभी तक शाह ने कबूल नहीं किया है। वहीं उसके विपरीत अखिलेश ने शाह से नागरिकता बिल पर बहस करने के बजाये बेरोजगारी को मुद्दा बनाया, जिससे कहा जा सकता है कि सपा शायद नागरिकता कानून पर बहस को लेकर सहीं महसूस नहीं कर रहीं। लेकिन अखिलेश की बेरोजगारी दांव औऱ ओवैसी की नागरिता कानून पर खुली चुनौती गृहमंत्री शाह और बीजेपी के लिए आने वाले चुनाव में बड़ी मुसीबत बन सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*