
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 43 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जो कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल का भांजा बताया जा रहा है।
गैंगस्टर मंजीत महल का भांजा दीपक सुबह अपनी बेटी के साथ टहलने निकला था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। फायरिंग में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी भी घायल हो गई। उसके हाथ में गोली लगने की खबर है, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को चारों ओर से घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। संदेह है कि इस हत्याकांड के पीछे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि दीपक पर करीब सात से आठ गोलियां चलाई गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि उसे कितनी गोलियां लगीं। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक दीपक का खुद का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- अहमदाबाद विमान हादसे का जल्द चलेगा पता, ब्लैक बॉक्स का डेटा हुआ एक्सेस
Leave a Reply