विकास प्राधिकरण को  1905.00  लाख रुपये का राजस्व मिलेगा, नीलामी प्रक्रिया पूरी

नगर संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की राधापुरम आवासीय योजना में प्रथम आओ प्रथम पाओ अन्तर्गत कैलाश नगर आवासीय योजना में भवनों एवं रूक्मणी विहार आवासीय योजना में भूखण्डों का नीलाम पद्धति ने आवंटन किया गया । कैलाश नगर आवासीय योजना में भवन संख्या-एस-2/187 की न्यूनतम बोली  13.18 लाख रुपये के सापेक्ष नीलामी में 08 आवेदकों ने भाग लिया। इसमें श्रीमती पूनम सक्सेना पत्नी श्री गिरधर गोपाल सक्सेना की  उच्चतम बोली  23.00 लाख रुपये पर भवन आवंटित किया गया।  राधापुरम आवासीय योजना में प्रथम आओ प्रथम पाओ  अन्तर्गत एचआईजी दोनों भवनों का आवंटन 43.98 लाख रुपये में किया गया । रूक्मणि विहार आवासीय योजना में आश्रम मठ भूखण्ड संख्या-डी-51 की न्यूनतम बोली मूल्य 116.88 लाख रुपये के सापेक्ष नीलामी में 03 आवेदकों ने भाग लिया।

इसमेंं श्री राधाकृष्ण चैरिटेबिल ट्रस्ट, द्वारा संदीप चौधरी (ट्रस्टी) अलवर द्वारा उच्चतम बोली 136.51 लाख रुपये में भूखण्ड आवंटित किया गया  इसी प्रकार होटल भूखण्ड संख्या एच 1 की न्यूनतम बोली  1700.57 लाख रुपये के सापेक्ष नीलामी में  तीन आवेदकों ने भाग लिया। इसमें  राजीव अग्रवाल को उच्चतम बोली 1701.51 लाख रुपये मेंं भूखण्ड आवंटित किया गया। बोलियों के अनुसार प्राधिकरण को कुल  1905.00 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्त होगी।

प्राधिकरण के सभागार में नीलामी सम्पन्न हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष एवं विप्रा के सचिव राजेश कुमार, सदस्य एवं विशेष कार्यधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह, मुख्य अभियंता आरके जायसवाल, मुख्य लेखाधिकारी नागेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता कौशलेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*