हरिनाम संकीर्तन से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु,चंद्रोदय मंदिर में हरिनाम संकीर्तन से कार्तिक उत्सव का शुभारंभ

संवाददाता
वृंदावन। चंद्रोदय मंदिर में कार्तिक माह नियम सेवा के मध्य तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ हरिनाम संकीर्तन के साथ हो गया। प्रथम दिन आयोजित कीर्तन मेले में इस्कॉन बैंगलोर के विभिन्न केंद्रों से आए भक्तों ने श्री श्री राधा वृन्दावन चंद्र के समक्ष महामंत्र का गान किया। संध्या बेला में विद्युत सज्जा से सुसज्जित चंद्रोदय मंदिर दुधिया रोशन से सराबोर दिखा। शयन आरती से पूर्व मंदिर के स्टोक कृष्णा महाराज द्वारा दामोदर अष्टकम का गान किया गया।


चंद्रोदय मंदिर के भक्तों ने बताया कि कार्तिक मास अन्य मासों की तुलना में अत्यंत पावन मास है। भगवान श्रीकृष्ण ने दामोदर लीला, इसी मास में संपादित की थी, अत: इस मास को वैष्णव भक्त दामोदर मास के नाम से भी संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम कार्तिक माह में कार्तिक उत्सव के नाम से तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन करते हैं। जिसमें हमारे सभी केन्द्रों के भक्त वृन्दावन में एकत्रित होते हैं। तीन दिवसीय कार्तिक नियम सेवा का पालन करते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*