मथुरा-वृंदावन मार्ग पर रात को अंधकार से गुजरते हैं श्रद्धालु, स्ट्रीट लाइट से एलईडी कौन ले गया!

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा/वृंदावन। रात के अंधकार को दूर करने के लिए विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट एलईडी लगवाई थी, लेकिन इन एलईडी को कौन उतारकर ले गया। इसका जवाब रात के अंधकार में गुजरने वाले लोग पूछ रहे हैं। पागल बाबा मंदिर से आगे पानी गांव कट तिराहे से वृंदावन की ओर जाने वाले मार्ग पर बने डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाई थी और उन पर एलईडी फिट कराई गई।
कुछ दिनों तक यह एलईडी रात के अंधकार में खूब चमकी, लेकिन देखते ही देखते इन एलईडी गायब हो गई। शायद इन एलईडी पर किसी अधिकारी की नजर गई हो।

चूंकि अधिकारी रात के वक्त वृंदावन के दौरे पर आते नहीं । वैसे भी जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय तिराहे से यमुना एक्सप्रेस वे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगी हैं, किंतु रात में न जलने के कारण अंधकार रहता है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*