राधा जी का स्वर्ण हिंडोला दर्शन पाकर श्रद्धालु हुए कृतार्थ

हजारों की संख्या में भक्तों का लगा लाडलीजी मंदिर में तांता
बरसाना(मथुरा)। राधाजी की नगरी बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में शनिवार की सुबह से राधाजी के 12 दिवसीय हिंडोला महोत्सव की परम्परागत रीति से शुभारंभ हो गया। मन्दिर के सेवायतों बृषभानु नन्दनी को स्वर्ण हिंडोले में विराजमान करके झूला झुलाया। इस विलक्ष्ण पल को निहारने के लिए यहां श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
हरियाली तीज पर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब बरसाना के लाडलीजी मन्दिर में उमड़ने लगा। मन्दिर सेवायत गोविंदा गोस्वामी, बांके बिहारी गोस्वामी और रासबिहारी गोस्वामी द्वारा मन्दिर परिसर को हरे वस्‍त्रों से सजाया गया। बृषभान दुलारी भी जगमोहन में स्थित स्वर्ण हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों पर कृपा वर्षा रही थीं। राधे झूलन पधारो घिर आये बदरा, राधा झूले श्याम झुलावे आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूम रहे थे। इस दौरान सेवायतों द्वारा लाडिली के दरबार मे सतरंगी छप्पन भोग लगाया गया। वहीं शाम साढ़े पांच बजे बृषभानु नन्दनी का डोला मन्दिर परिसर में स्थित नीचे सफेद छतरी में आएगा। इस दौरान उनके दर्शनों की एक झलक पाने को श्रद्धालु बेताब रहेंगे। सेवायत रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि हरियाली तीज से ही तेरह दिवसीय झूलन महोत्सव की शुरुआत पूरे ब्रजमंडल में हो गई है। लाडिली जी मन्दिर पर बिहारीजी की भांति रोजना शाम को बृषभानु नन्दनी स्वर्ण हिंडोले में विराजमान होकर झूला झूलेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*