
नई दिल्लीः कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद भी ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. पीयूष जैन के कन्नौज के पैतृक आवास समेत कुछ अन्य ठिकानों पर जीएसटी की रेड कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पीयूष जैन के कन्नौज में 3 घर हैं. वहां से करीब 107 करोड़ रुपये कैश और मिला है. अब तक कुल 284 करोड़ रुपये कैश बरामद होने की जानकारी है. इस बीच, कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सकती है.
सूत्रों ने कहा कि पैसे गिनने के लिए एसबीआई के अधिकारी बुलाये गए हैं. बड़ी मात्रा में सोना और चांदी बरामद किए गए. चंदन का तेल, जो इत्र बनाने के काम आता है वो भी बड़ी मात्रा में मिला है. यही नहीं करोड़ो की संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिली अकूत संपत्ति के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर सकती है। की लखनऊ यूनिट पीयूष जैन के घर से बरामद अकूत प्रॉपर्टी के दस्तावेज की जांच कर रही है. बैंक अकाउंट को खंगाल रही है। मनी ट्रेल को पता लगाया जा रहा है।. ने जिन सबूतों के आधार पर पीयूष जैन को गिरफ्तार किया है उन सबूतों को भी ईडी अपनी जांच का हिस्सा बनाएगी। की प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट की कॉपी भी मांगेगी. बता दें कि पीयूष जैन के घर और अन्य ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापे में 200 करोड़ रुपये की बेहिसाब नगदी बरामद होने के बाद उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply