पाक ने करवाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या?

ओटावा: रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की टीमों ने सरे में कथित आईएसआई एजेंट राहत राव के कार्यालयों का दौरा किया और खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में उससे 2 घंटे तक पूछताछ की. न्यूज18 को विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है. सूत्रों ने बताया कि आरसीएमपी कर्मियों ने अपने सामने राव से उसके सोशल मीडिया पेजों से सभी पोस्ट हटाने के लिए कहा.

एक सूत्र ने कहा, ‘आरसीएमपी ने सार्वजनिक रूप से राहत राव से मिलने का कारण नहीं बताया, लेकिन यह संभवतः निज्जर की हत्या के बारे में उसकी जानकारी से संबंधित था.’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर 45 वर्षीय निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।

भारत ने आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया है और ओटावा में एक भारतीय अधिकारी के निष्कासन के बदले नई दिल्ली में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया. भारत ने कनाडा से अपनी धरती से सक्रिय आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा. नई दिल्ली ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने न्यूज चैनल को बताया था कि राहत राव और तारिक कियानी कनाडा में ISI के एजेंट्स हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए सबसे ज्यादा काम करते हैं. ये दोनों खालिस्ताानी आतंकवादियों को भी हैंडल कर रहे हैं जो भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*