Dish टीवी ने किया मेरा अपना पैक, जानिए अनिमिटेड FTA चैनल

नई दिल्ली। ट्राई (TRAI) ने अभी हाल ही में केबल टीवी और डीटीएच नियमो में बदलाव किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए डिश टीवी (Dish TV) ने अपने यूजर्स के लिए ‘मेरा अपना पैक’ प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर को 100 सेलेक्टेड पेड चैनल्स और 100 फ्री टू एयर चैनल का लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार 100 फ्री टू एयर चैनल में यूजर को 25 डीडी (दूरदर्शन) का चैनल मिलेगा. वहीं बाकि के बचे 75 चैनल का चुनाव यूजर अपने अनुसार कर सकते हैं. फिलहाल आइए जानते हैं इसके लिए आपको कितना पैसा देना होगा.
अगर आप डिश टीवी (Dish TV) के यूजर हैं और ‘मेरा अपना पैक’ प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 130 रुपये नेटवर्क कैपेसिटी चार्ज के तौर पर देना होगा. इसके अलावा इस पैक के लिए यूजर को 18 फीसद का जीएसटी चार्ज अलग से देना होगा, इस तरह आपको महीने में कुल 153 रुपये देने होंगे.
वहीं अभी हाल ही में Tata Sky ने भी मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसमें मल्टीपल कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को चैनल्स के हिसाब से पैसे देने होंगे. इसके आलावा Videocon D2h और Airtel डिजिटल टीवी ने भी मल्टीपल कनेक्शन वाले यूजर्स के लिए सस्ते से सस्ता प्लान पेश किया है.
बता दें कि TRAI के ने अभी हाल ही में केबल टीवी और डीटीएच नियम में बदलाव किया है, जिसे 1 फ़रवरी से लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत यूजर को सिर्फ उन्ही चैनल्स के लिए पैसा देना होगा, जो उन्होंने सेलेक्ट किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*