यूनिक समय, मथुरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को छाता ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का हाल बेहाल मिला। कहीं एक अध्यापिका लम्बे समय से अनुपस्थित चल रही थी तो कहीं इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षक दोनों अनुपस्थित मिले। इन विद्यालयों के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का कॉलम खाली पड़ा हुआ था। छाता और नंदगांव ब्लाकों के कई विद्यालायों की साफ सफाई ठीक नहीं मिली। बच्चे गंदगी के माहौल में ही पढ़ाई कर रहे थे। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक व लापरवाह शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को छाता ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाकुरगंज में अध्यापिका श्रीमती रचना भारती लंबे समय से अनुपस्थित मिली। उपस्थिति रजिस्टर के कॉलम भी खाली पाए गए। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय चौडरस विकासखंड छाता में इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। यहां सहायक अध्यापिका मनीषा सिंह भी लंबे समय से अनुपस्थिति चल रही थी। विद्यालय में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे थे।
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर छाता, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गोपाल बाग विकासखंड नंदगांव आदि का निरीक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है । उन्होंने संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई भी अमल में लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कई मान्यता प्राप्त स्कूलों का निरीक्षण भी किया। यह सभी समय से पूर्व ही बन्द मिले।
Leave a Reply