रमणरेती में जिला स्तरीय गोपाल दौड़ 18 को

रमणरेती आश्रम व जिला एथलेटिक्स संघ ने तैयारियां की शुरू
मथुरा। ब्रज के युवाओं में एथलेटिक्स के प्रति बढावा देने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ एवं श्री उदासीन काष्र्णि आश्रम के घटक खेल रमणरेती के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय गोपाल दौड़ का आयोजन महावन स्थित रमणरेती हिरन पार्क से 18 अगस्त को प्रातः सात बजे से किया जाएगा। क्रासकंट्री के रूप में आयेाजित इस दौड़ में केवल अण्डर 19 आयु वर्ग के बालक ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
यह जानकारी एथलेटिक्स संघ के सचिव हरीमोहन रावत एवं खेल रमणरेती में के खेल प्रभारी दिनेश मिश्र ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड एवं विद्यालय प्रधानाचार्य से प्रमाणित जन्मतिथि 16 अगस्त तक आश्रम में आकर पंजीकरण करा सकते हैं। इस मौके पर उन्हें पचास रुपये देकर चेस्ट नंबर भी प्रदान किया जाएगा। चेस्ट नंबर वापस करने वाले प्रतिभागियों का शुल्क वापस कर दिया जाएगा। 18 अगस्त को स्पाॅट पर किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार अण्डर 19 वर्ष बालक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार एवं अन्य अगले सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगें। दौड़ 18 अगस्त, 2019 को प्रातः हिरण पार्क से शुरू होकर ब्रह्मांड घाट तक जाएगी। वहां से वापस रमणरेती आश्रम पहुंचकर समाप्त होगी। प्रथम तीन विजेताओं को जनपद स्तरीय प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
रमणरेती में श्री उदासीन काष्र्णि महाराज का संकल्प देश के उत्कृष्ट धावक तैयार करना है। इसी के दृष्टिगत आश्रम में खेल मैदान तैयार किया गया है।एनआईएस कोच दिनेश मिश्र को यहां तैनात किया गया है। आगामी दिनों में आश्रम में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी विधिवत आयोजित होंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ काष्र्णि महाराज गुरुशरणानंद द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए रमणरेती आश्रम एवं जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों तैयारियां शुरू कर दी हैं।
——————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*