यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व करते हुए डीएम व एसएसपी ने शहर की सड़कों पर स्वयं साइकिल चलाई। उनके पीछे बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी पीटी ड्रेस में साइकिल पर चल रहे थे।
मंगलवार को निकाली गई साइकिल रैली पुलिस लाइन से टैंक चौराहा, टैंक चौराहा से पुराना बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होलीगेट, होलीगेट से भरतपुर गेट, भरतपुर गेट से डीग गेट, डीग गेट से नया बस स्टैंड, नया बस स्टैंड से स्टेट बैंक चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा से टैंक चौराहा तथा टैंक चौराहा से फिर पुलिस लाइन में वापसी साइकिल रैली निकाली गई।
रन फॉर यूनिटी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस रैली में पुलिस विभाग के मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारीगण पीटी ड्रेस( सफेद टी शर्ट व सफेद लोअर) पहने नजर आये ।साइकिल रैली के समापन पर पुलिस कर्मियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि लोह पुरुष बल्लभभाई पटेल ने अपनी कर्मठता तेजस्विता से देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान दिया था । उन्होंने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्त्र न्यौछावर कर दिया था। देशवासी उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल हम सबके आदर्श थे। आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान और उसके बाद अपने भारत की एकता अखंडता के लिए जो उन्होंने किया वो हम कभी नहीं भुला सकते। साईकिल रैली में एसपी सिटी, देहात, सीओ सदर, गोवर्धन, सिटी, एसओ सदर और कोतवाली प्रभारी आदि शामिल थे।
Leave a Reply