अम्बेडकर विश्व विद्यालय के उड़न दस्ते के छापे में खुली परीक्षा की कलई

यूनिक समय, मथुरा।  जिले के महाविद्यालयों में चल रही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में कुछ कॉलेजों में जमकर नकल कराई जा रही है। इसकी पोल विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते की आकस्मिक चेकिंग में खुलकर सामने आ गई है। उड़न दस्ते ने बाबा भीमसेन कॉलेज राल और वैद्य शिवचरण लाल स्मृति महाविद्यालय, शेरगढ़ में सामूहिक नकल पकड़ी। सूत्रों ने बताया कि टीम के इसकी रिपोर्ट विवि को भेज गई है। जिसमें इन दोनों कालेजों के परीक्षा केन्द्रों को डिबार करने के लिए काली सूची में डालने के संस्तुति की है।

डॉ. बी.आर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा गठित उड़नदस्ते में शामिल आगरा से प्रो. डॉ. वाई. के. शर्मा, बीएसए कॉलेज मथुरा से प्रो. डॉ. रवीश शर्मा एवं गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फतेहाबाद से प्रो. डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने सुबह की पाली में श्री बाबू लाल महाविद्यालय गोवर्धन में चेकिंग की। यहां परीक्षार्थी तो नकल करते हुए नहीं मिले लेकिन कुछ व्यवस्थाओं में कमी के चलते विश्वविद्यालय को आॅब्जर्वर बैठाना पड़ा। इसके बाद उड़नदस्ता बाबा भीमसेन कॉलेज राल पहुंचा जहां छात्रों पर स्मार्ट वॉच एवं सामूहिक नकल मिली। साथ ही सीसीटीवी कैमरा विश्वविद्यालय से ठीक प्रकार से नहीं जुड़ा मिला।

विवि का उड़नदस्ता दोपहर की पाली में बीडीएम कॉलेज पैगांव पहुंचा जहां पर कॉलेज प्रशासन द्वारा अपनी छात्राओं को अलग बैठाया जा रहा था. जिस पर टीम ने अन्य कॉलेज के छात्रों के साथ मिलाकर बिठाने की हिदायत दी। इसके बाद उड़नदस्ता वैद्य शिवचरण लाल स्मृति महाविद्यालय, शेरगढ़ में पहुंचा। यहां सीसी कैमरा विवि से जुड़ा हुआ नहीं था। साथ ही यहां बीए फोर सेमिस्टर की अंग्रेजी परीक्षा में सामूहिक नकल होती हुई मिली। टीम के सदस्यों ने जिसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी गई। टीम के छापे से निजी कालेज संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*