आगरा में तेल कारोबारी के ठिकाने पर खड़ी आयकर अधिकारियों की गाड़ियां

यूनिक समय, आगरा। आयकर विभाग की जांच शाखा ने सुबह शहर के बड़े तेल कारोबारियों शारदा ऑयल (एसके इंडस्ट्री) और बीपी आॅयल मिल के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। तेल कारोबारियों के आफिस, घर और गोदाम में टीमें पहुंचीं। करीब आधा दर्जन से अधिक टीमें छानबीन में जुटी हैं।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि विजय नगर कालोनी निवासी सचिन गुप्ता, अजय गुप्ता और दीपक गुप्ता का तेल का शारदा आॅयल (एसके इंडस्ट्री) के नाम से नुनिहाई में बड़ा कारोबार है। इसके अलावा एमजी रोड निवासी भगत परिवार की घटिया आजम खां के निकट माईथान में बीपी आॅयल मिल है। नुनिहाई में भी इनकी कम्पनी है। इनका कारोबार कई शहरों में फैला हुआ है।

आयकर विभाग की इनवेस्टिगेटिव विंग की टीमों ने एक साथ इनके प्रतिष्ठान, आवास और गोदाम पर कार्रवाई की। टीम ने इनके आफिस और गोदाम के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। वहीं, लैपटॉप और कंप्यूटर के डाटा को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में बीस जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। लंबे समय से विभाग भी नजर बनाए हुए था। पूरी तैयारी के साथ विभाग ने कार्रवाई की है। आयकर विभाग की कार्यवाही से शहर के व्यापारियों में खलबली मच गई। इसका असर मथुरा तक देखा जा रहा है। शहर के व्यापारियों के कान खड़े हो गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*