समस्याओं को लेकर स्टूडेंट्स गुस्से में आगरा विवि के कुलसचिव कार्यालय पर प्रदर्शन

यूनिक समय, आगरा।  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों ने समस्याओं को लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा किया। कुलसचिव कार्यालय में बैठे थे। इसी बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ताओंं ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया और गेट पर बैठ गए।

विश्वविद्यालय में सपा छात्र सभा ने तालाबंदी कर दी। छात्र विरोध करते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़ गए। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय और कुल सचिव कार्यालय में ताले डालकर धरने पर बैठ गए। छात्र संगठन के पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के बाहर लगी पट्टिका को तोड़ दिया।

सपा छात्र सभा की ओर से मांग की जा रही है कि छात्रों की लंबित समस्याओं का निदान किया जाए। स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अभी तक विद्यार्थियों को मिल नहीं पाए हैं। विश्वविद्यालय ने अधूरा परिणाम जारी किया था और जो परिणाम जारी किया गया है उसमें भी त्रुटियां हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*